Principal's Desk

Principal, Krishna College
Dr. Santosh Singh
छात्रों/अभिभावकों हेतु विशेष सूचना
विश्वविद्यालय / महाविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों एवं प्रवेश मानको के विरूद्ध यदि कोई प्रवेशार्थी तथ्यों को छिपाकर, गलत प्रमाण-पत्र शपथ-पत्र प्रस्तुत करके अथवा महाविद्यालय द्वारा निर्गत शुल्क चालान में काट पीट, ओवर राइटिंग, हेरा-फेरी करके या अन्य किसी माध्यम, गलत तरीके से शुल्क जमा करके, प्रवेश लेने का प्रयास करता है तो ऐसे छात्रों का प्रवेश अनिवार्यतः निरस्त हो जायेगा और जमा शुल्क की वापसी किसी भी दशा में नहीं की जा सकेगी। तथापि ऐसे छात्रों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी ।
विश्वविद्यालय / महाविद्यालय प्रशासन द्वारा की गयी उपरोक्त सभी कार्यवाही के लिए छात्र / अभिभावक स्वतः एवं पूर्णतयः जिम्मेदार होंगे। अतः छात्र प्रवेश लेते समय तथा प्रवेश के बाद भी कालेज / वि०वि० द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले नियमों का कड़ाई से पालन करें ।